CM Mamta Banerjee के भतीजे Abhishek को थप्पड़ मारने वाले शख्स की मौत, हत्या का आरोप | वनइंडिया हिंदी

2021-06-18 513

Devasish Acharya, the man who slapped TMC MP Abhishek Banerjee in 2015, has died under mysterious circumstances in West Bengal. He was dropped at a hospital by some unidentified men on Thursday and was declared dead soon after.

पश्चिम बंगाल में 2015 में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को जिस शख्स ने थप्पड़ जड़े थे, उसकी मौत हो गई है। अभिषेक बनर्जी को कभी थप्पड़ जड़ने वाले बीजपी से जुड़े देबाशीष आचार्य की रहस्यमय ढंग से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और कुछ देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। परिवार ने इसे हत्या करार दिया है।


#MamtaBanerjee #DevasishAcharya #AbhishekBanerjee

Videos similaires